सिसोदिया ने लॉन्च किया पोर्टल घर बैंठे होगी पढ़ाई

नई दिल्ली। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली सरकार का श्लीडश् पोर्टल लांच किया। इसमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए लगभग 10000 से ज्यादा कोर्स मेटेरियल और शिक्षण सामग्री उपलब्ध होगी। लीडश् यानी स्मंतदपदह जीतवनही म-तमेवनतबमे उंकम ंबबमेेपइसम वित क्मसीप के माध्यम से स्टूडेंट्स को सीबीएसई तथा एनसीईआरटी के साथ ही दिल्ली सरकार के पाठ्यक्रम की उपयोगी सामग्री मिलेगी। इनमें डिजिटल क्यूआर कोडेड टेक्स्टबुक, लर्निंग आउटकम, व्याख्यात्मक वीडियो, अभ्यास प्रश्नपत्र, मूल्यांकन इत्यादि शामिल होंगे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। पिछले पांच सालों में हमने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाये हैं। मिशन बुनियाद, हैप्पीनेस क्लासेस, एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट जैसी पहल ने शिक्षा को बच्चों के जीवन और जीने के तरीके से जोड़ने की कोशिश की है  सिसोदिया ने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षण प्रक्रिया में टीचर्स अपने बच्चों के संदर्भ को समझते हुए लगातार नई और बेहतर सामग्री बनाते रहें। इसलिए हमारे टीचर्स क्लास में पढ़ाई जाने वाली टेक्स्टबुक के अलावा तमाम सपोर्ट मेटेरियल भी हर साल तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली ैब्म्त्ज् ने 25 सदस्यीय कोर टीम बनाई है। यह नियमित रूप से ई-लर्निंग कंटेंट को अपग्रेड करेगी। सिसोदिया ने कहा कि हम आज लीड पोर्टल के माध्यम से दीक्षा पोर्टल पर अपने सभी टीचिंग और ट्रेनिंग मटेरियल के साथ जुड़ रहे हैं। अब न सिर्फ हम सारे देश और दुनिया के साथ अपने प्रयोगों को शेयर कर सकेंगे बल्कि देश भर में हो रहे शानदार प्रयोगों से भी हम सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में लीड पोर्टल हमारी शिक्षा प्रणाली का मुख्य हिस्सा बनेगा।



सिसोदिया ने इस सफलता के लिए दिल्ली ैब्म्त्ज् और शिक्षा निदेशालय को बधाई दी। उन्होंने दीक्षा पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छब्म्त्ज्और डभ्त्क् के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पेरेंट्स ने भी ऑनलाइन शिक्षण में काफी दिलचस्पी दिखाई है। इससे पूरा भरोसा जगा है कि लीड पोर्टल का सदुपयोग करते हुए बच्चे ई-लर्निंग रिसोर्सेस का लाभ उठाएंगे। आज श्लीडश् पोर्टल लांचिंग के दौरान शिक्षा निदेशक बिनय भूषण, शिक्षा सचिव मनीषा सक्सेना तथा शिक्षा निदेशालय के अधिकारीगण मौजूद थे।