एक सितंबर से किया जाएगा निगम के सभी शिक्षकों के अनुबंध का नवीनीकरण : निर्मल जैन

पूर्वी दिल्ली : दिल्ली अध्यापक परिषद व अनुबंधित अध्यापक एकता मंच ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन से मुलाकात की। इस मौके पर शिक्षकों ने अपनी अनुबंध सदस्यता नवीनीकरण न होने की समस्या को सामने रखी।  दरअसल एक जुलाई तक सभी शिक्षकों की सदस्यता नवीनीकरण हो जाती है। जिसका आधा पैसा केंद्र व आधा दिल्ली सरकार देती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते इसमें देरी हो गई, जिस कारण शिक्षकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मुलाकात के दौरान निर्मल जैन ने बताया कि सदस्यता अनुबंध नवीनीकरण के लिए समग्र शिक्षा अभियान से सभी शिक्षकों के अनुबंध का अनुमोदन आ गया है। निगम की ओर से कोशिश रहेगी कि एक सितंबर से शिक्षकों के अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इस मौके पर निर्मल जैन ने कहा कि निगम के शिक्षक कोरोना अनुबंध नवीनीकरण न होने के कारण काफी परेशान थे, लेकिन अब उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली अध्यापक परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सोनू कुमार ने बताया कि वैसे तो अनुबंध एक जुलाई को हो जाता था, लेकिन पर इस बार कोरोना काल के कारण दो महीने की देरी हो गई है। 



अनुबंधित अध्यापक एकता मंच की अध्यक्ष अनीता दलाल ने बताया कि अनुबंध नवीनीकरण में दो माह की देरी होने से कई शिक्षकों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस मौके पर श्रवण कुमार, ख्याति, प्रीति चौधरी, पूजा कठुनिया, राम सरन, लक्ष्मी नारायण आदि शिक्षक मौजूद रहे।