पैशन का फॉलों करें और शॉटकट न लें : ट्विंकल


टिवंकल जी सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?


 मैंने  अपने करियर की शुरूआत प्रिंट शूट और सांग में डांसर से की थी।


टिवंकल जी आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


मेरी बारहवीं तक की पढ़ाई एस.डी.स्कूल होशियारपुर से हुई, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन चंडीगढ़ से।


टिवंकल जी आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


मेरा मानना है कि समय आपको सब कुछ सीखा देता है, बस परिस्थितियों का सामना करना आना चाहिए। मुझे जब कभी भी अवसर मिला तो मै उसे लपक लेती और उसमे लगातार सम्भावनाये के लिए रास्ता ढूंढती।  मुझे यहाँ तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका फैमिली की रही जिसने पूरा सहयोग किया।



टिवंकल जी आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?


बहुत ही अच्छा महसूस होता है जब लोग आपको आपके काम से जानते हैं, मैंने कई सांग किये, जिसमें से एक 'कनाडा बलिये' भी है। जिसको यूट्यूब पर 3 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप मुझे इंस्टा पर ट्विंकल अरोरा और टिक टोक पर ट्विंकल अरोरा-2 सर्च कर फॉलो कर सकते हैं। मैं तहे दिल से सभी को धन्यवाद् देती हूँ, ये आप लोगों का प्यार ही है जो मैं यहाँ तक पहुंची हूँ।


टिवंकल जी आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?


अभी तो बस जिन्दगी की शुरूआत हुई है. मुकाम हासिल करना तो बाकि है. मुझे एक कविता याद आ गयी कि - 
कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हं
अभी जिदगी का सार बाकी है
यहाँ से चले हैं नयी मंजिल के लिए
ये तो एक पन्ना था अभी तो
पूरी किताब बाकी है



टिवंकल जी आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?


मेरी रोल मॉडल बड़ी बहन है जो किसी भी सिचुएशन में हार नहीं मानती और पूरी मेहनत कर के हर काम को दिल से पूरा करती है। मैं किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती तो ये मुझे नहीं पता लेकिन एक्टिंग को लेकर बात हो तो आलिया भट्ट की तरह।


टिवंकल जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


डांसिंग और एक्टिंग का शौख मुझे बचपन से ही था। स्कूल टाइम से ही मुझे जब किसी भी कम्पटीशन का मालूम होता चाहे वो डांस हो या फिर  एक्टिंग मै पार्टिसिपेट करती। कभी-कभी घर के बेड पर चढ़कर अवार्ड लेने की भी एक्टिंग करती । अवार्ड मिलेगा तो क्या बोलूंगी इसके लिए मैं स्पीच भी तैयार करती। मेरे ये सब हरकते देखकर घर के लोग मुस्कुराते भी थे। सभी ने मेरे हौंसले को और मजबूत किया। 


टिवंकल जी आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?


मैंने डांस की ट्रेनिंग सुमित तलवार से ली है वो सिर्फ मेरे डांस गुरु ही नहीं है, उन्होंने मुझे इस फील्ड से सम्बंधित कई अनुभव बताये। इंडस्ट्री से रूबरू करवाया। मैं उनकी बहुत रेस्पेक्ट करती हूँ और हमेशा करती रहूंगी। हर एक प्रोजेक्ट अपने में यूनिक होता है। मेरा लेटेस्ट सांग कनाडा बलिये  का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा और उससे भी अच्छा एक एक्सपीरियंस रहा - वो है एक प्रोजेक्ट से पहले प्रोवाइड की गयी वर्कशॉप का, जो अरुनुज फिल्ममेकिंग एंड एक्टिंग स्कूल दिल्ली में अनुज कुमार रॉय सर द्वारा दी गयी थी। वर्कशॉप का वो 10 दिन बहुत ही ज्यादा एक्सपीरियंस गेन करने वाला था, साथ ही साथ मजेदार भी। वर्कशॉप में अनुज सर द्वारा अभिनय के बारीकियों पर काम करवाया गया जो अब मुझे हर एक प्रोजेक्ट में काम आती है। वो एक्सपीरियंस कभी नहीं भूलूंगी।



टिवंकल जी आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


आने वाले पीढ़ी को मैं बस यही कहूँगी कि अपने पैशन को फॉलो करे पर उसको पूरा करने के लिए कभी कोई गलत शॉर्टकट न ले।