मॉडलिंग तक का सफर यूं ही आसान नहीं होता : रितु जोशी

उत्तराखंड के खूबसूरत शहर पिथौरागढ़ की रहने वाली रितु जोशी ने नोएडा से अपने स्कूलिंग तथा कॉलेज की पढ़ाई पूरी की रितु ने ग्रेजुएशन कॉमर्स में किया इसके साथ-साथ एकेडमिक क्वालीफिकेशन में 3 साल का टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट का कोर्स किया।
रितु ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कई बड़ी कंपनियों जैसे मेकमायट्रिप कॉक्स एंड किंग्स ट्रैवल एजेंसी टेक महिंद्रा एवं मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे ग्रुप के साथ भी जॉब की।



रितु का बचपन से यह सपना था कि वह एक मॉडल या फिर एक एक्ट्रेस बने इसके लिए रितु ने कई आॅडिशंस भी दिए।
जिसके लिए रितु को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, पहली आॅडिशन में जब रितु का चयन नहीं हो पाया तो उसको बहुत लोगों ने डिमोटिवेट किया।


लेकिन उनको उनके माता-पिता ने काफी हौसला दिया जिसके बाद रितु ने फिर से आॅडिशंस दिए और 1 साल में उन्होंने कई ब्यूटी प्रतियोगिता को जीता भी जिसमें सर्वप्रथम मिस पिथौरागढ़ 2018 मिस गढ़वाल 2019 फर्स्ट रनर अप मिस ग्लोरी आॅफ उत्तराखंड 2019 और इसके साथ-साथ रितु ने सन 2019 में उत्तराखंड को नेशनल लेवल में रिप्रेजेंट किया और मिस नॉर्थ राइजिंग इंडिया 2019 का खिताब भी अपने नाम हासिल किया।



इसके साथ साथ रितु को इस साल फरवरी में कुमाऊं केसरी के एडिटर मिस्टर प्रदीप फुटेला के द्वारा कवि सम्मेलन में उनको उनके अचीवमेंट्स के लिए सम्मानित भी किया गया और अब रितु उत्तराखंड के ब्यूटी पेजेंट्स को जज कर रही है और इसके साथ-साथ वह आॅनलाइन ब्यूटी पेजेंट्स भी आॅगेर्नाइज कर रही हैं।


ताकि उत्तराखंड के जो लोग जिनमें टैलेंट है उन्हें मौका नहीं मिल पाता, उनको एक प्लेटफार्म मिल सके।