मनोज तिवारी ने दुगार्पुरी चौक पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया

पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दुगार्पुरी चैक पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान तिवारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को हर तरह से राहत पहुंचाने का काम किया है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उसका एक उदाहरण है जहां महंगी दवाइयों के दाम कई गुना कम करके उन्हें गरीब को मध्यमवर्गीय परिवारों की बहुत के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत देश भर में 6200 से अधिक औषधि केंद्रों में सस्ती दवाई देने का काम हो रहा है।



दिल्ली में भी 134 से अधिक जन औषधि केंद्र है। जिसका लाभ दिल्ली के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, उपाध्यक्ष, आशीष तिवारी, निगम पार्षद सुमन लता नागर, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, भाजपा नेता वीरेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।