पूर्वी दिल्ली। रविवार को निगम पार्षद कार्यालय ज्वाला नगर में डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जनता को सावधान करने एवं उनसे बचाव के उपाय बताने के लिए निगम पार्षद गीतिका लूथरा ने क्षेत्र की सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय कुमार एवं डॉ शालिनी ने सभी उपस्थित लोगों को इन तीनों बीमारियों के लक्षणों और इनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
पूर्व पार्षद पंकज लूथरा ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की अथक मेहनत के परिणाम स्वरुप गत वर्ष में इन बीमारियों का प्रकोप हमारे क्षेत्र में नहीं फैला और हमारी यह कोशिश है कि इस साल भी पूरे झिलमिल वार्ड में ऐसी कोई घटना ना घटे। मैं सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन करता हूं कि आपने अपने घर और आसपास में बारिश का पानी इकट्ठा ना होने दें। समय समय पर मच्छर मारने वाली जवाई या पेट्रॉल या मिट्टी के तेल का छिडकाव करते रहें। घर के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें, यदि कहीं ऐसी शिकायत हो तो तुरन्त पार्षद कार्यालय में सूचित करें, ङम उसका फोरन समाधान करेंगे। पार्षद गीतिका पंकज लूथरा ने सभी निगम अधिकारियों और उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते कहा कि उनका सहयोग मुझे निरंतर मिलता रहा है और ऐसा ही सहयोग भविष्य में भी मिलता रहेगा।
बैठक में संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एचएसआई भूले राम, एमआई वीरेंद्र कुमार एवं समस्त कर्मचारियों ने उपस्थित पदाधिकारियों से बीमारी के बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की। बैठक में उपस्थित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा, राकेश मेहता, नरेश कुमार, के.आर.पाल, राजेश पुरी, संजीव रस्तोगी, मदन गुप्ता, बलदेव नागपाल, मनीष अहूजा, विक्की, संतोष प्रजापति, मुकेश जोशी, अतुल जैन, राजेंद्र त्यागी, खुररम, महेश पाल, रिंकू खनेजा, पवन कुमार, अनिल चौहान, नीरज बसोया उपस्थित रहे।