ईको फ्रैंडली गणेश मूर्ति का मनोज तिवारी ने डेढ दिन बाद विसर्जन कर समाज को दिया संदेश

नई दिल्ली। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के निवास 24 मदर टैरेसा क्रीसेंट पर विराजमान गणपति बाबा मोरिया गाय के गोबर से बनाए गए हैं। ईको फ्रैंडली गणेश मूर्ति का रविवार को 2 बजे  रीति रिवाज के अनुसार विसर्जन किया। इस विसर्जन कार्यक्रम में सांसद रवि किशन, दिल्ली प्रदेश सांसद मीडिया प्रभारी नीलकान्त बक्सी व मीडिया बंधु मौजूद रहे। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पर्यायवरण की रक्षा और जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने घर में गाय के गोबर से बनी गणेश मूर्ति की स्थापना की थी और डेढ दिन बाद उसका अपने निवास परिसर में पानी के टब में विर्सजित किया। उन्होंने बताया कि गणपत्ति बप्पा की पूजा अर्चना भी हो गई साथ ही उनकी मूर्ति विर्सजित पानी को पौंधों मे लगा दिया जो खाध के रुप में पौधों को भी शक्ति देगा।



 


मैं पूरे समाज से यही अपील करता हूं कि इसी तरह सभी भक्त करें, ताकि हम अपना त्यौहार भी मना लें और प्रकृति को नुकसान भी ना हो।