दिल्ली पुलिस 'दिल की पुलिस' को पहल फाउन्डेशन ने प्रदान की कोरोना संक्रमण बचाव सामग्री

उ.पूर्वी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना ज्योति नगर में पहल फाउंडेशन ने अनोखी पहल ही है। देश कोरोना महामारी से लड रहा है उसमें दिल्ली पुलिस का भी अहम किरदार है। जिस कोरोना संक्रमण को देख कर अच्छे दृ अच्छे के होश उड जाते है, उस कोरोना संक्रमण के बीच जनता को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी। भले ही दिल्ली पुलिस के कितने ही जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और वे कोरोना से जंग जीत कर वापस उसी सेवा में लग गए। दिल्ली पुलिस के इसी जज्बे को बरकरार और दिल्ली पुलिस के जवानों को कोरना महामारी से सही सलाम रखने के लिए पहल फाउंडेशन ने उत्तर- पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस के ज्योति नगर थाने में एसीपी आशीष कुमार और ज्योति नगर थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र तोमर को थाने के सभी जवानों के लिए ह्यूमिनिटी  पावर बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक गोलियां, मास्क, फेस कवर और सैनिटाइजर प्रदान किया।
संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि जब से दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप बढा है तबी से हमारी संस्था किसी ना किसी रुप में जनसेवा में लगी हुई है। उपाध्यक्ष किशन गोपाल ने कहा कि संस्था ने दिल्ली पुलिस के जवानों की डयूटी को देखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए ये सामग्री प्रदान की है। हमारा उद्देश्य जो हमारी सेवा में लगे है उनकी जान की रक्षा करना हमारा भी फर्ज बनता है। 



इस मौके पर संस्थाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष किशन गोपाल, डॉ. रोशनलाल, सुमित नेगोत्र, राजेंद्र बिष्ट, राकेश शर्मा, गौरव सिसोदिया, योगेंद्र हरीश मठपाल, संजीव गोस्वामी, हेमलता, निर्मल सिंह, शिखा गोस्वामी आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे।