दीये, मोमबत्ती बाँटकर रामजन्मभूमि उत्सव शुभारंभ

दिल्ली। प्रभु श्रीराम जी का वनवास तो 14 वर्ष मात्र का था परन्तु रामजन्मभूमि विवाद सैकड़ो वर्षो का समाप्त हुआ है। इस संदर्भ में 3 से 5 अगस्त तक श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर में जन्मभूमि महोत्सव मनाया जाएगा यह सन्देश गोरखपार्क शाहदरा के स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने रामजन्मभूमि पूजन सन्दर्भ में प्रस्तुत किये।


स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने सैकड़ो भक्तों को दीये,मोमबत्तियां देकर 5 अगस्त बुधवार को भव्य व दिव्य प्रकाश से जन्मभूमि दीवाली मनाने का निर्देश दिया।



स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा किष्हिंदुस्तान के लिए 5अगस्त एवं रामजन्मभूमि मन्दिर से जुड़ी हर तिथि,पूजा,अनुष्ठान हर हिन्दू के लिए गौरव की बात है। सैकड़ो वर्षो के संघर्ष व व्यर्थ के विवाद के पश्चात रामजन्मभूमि का वनवास समाप्त हुआ है।


स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि 3 से 5 अगस्त तक भूमिपूजन महोत्सव मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा सोमवार 3अगस्त को मन्दिर में अखण्ड रामचरित मानस का पाठ रखा जाएगा जिसका भोग मंगलवार 4 अगस्त को आरती के साथ सम्पन्न होगा।


4 अगस्त को स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज हरिद्वार प्रस्थान करेंगे वहाँ रामजन्मभूमि पूजन के समय गंगातट पर साधु सन्तो के लिए खीर पूड़ी का भण्डारा किया जाएगा।


स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने भक्तों को दीये, मोमबत्तियां बाँटते हुए सभी के गले मे गुलाबी पटके डाले जोकि शुभर्ता का प्रतीक माने जाते है।दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि सभी हिंदुओ को 5अगस्त हर्षोउल्लास के साथ माननी चाहिए। दीये व मोमबत्तियां मंदिर से प्राप्त कर सकते है।