भजनपुरा थाना पुलिस ने कोविड-19 के तहत काटे चालान


पूर्वी दिल्ली। पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। भारत भी इस महामारी को मात देने के लिए केन्द्र व राज्य स्तर पर प्रशासन को साथ लेकर अपने तरीके से जनता की मदद करने में लगे हुए हैं और जनता को समय-समय. पर बताई जा रही गाइड लाइनों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। कहीं पर लोगों को कोरोना बचाव सम्बंधी उपायों को बता कर जागरूक किया जा रहा है तो कहीं पर कोविड-19 के तहत चालान भी काटे जा रहे हैं। इसी दौर में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा इलाके के भजनपुरा पांचवां पुस्ता नाले पर पुलिस पिक्ट लगा सेना की सहायता से बिना मास्क चलने वाले राहगीरों को रोका गया और उनके चालान काटे गए। चालान पीडित के मुताबिक बिना मास्क 500 रुपये  का चालान काटा गया।