आईएमए पूर्वी दिल्ली ब्रांच ने कोविड 19 नि:शुल्क जांच कैम्प लगाया


पूर्वी दिल्ली। आईएमए पूर्वी दिल्ली ब्रांच ने अपने कार्यालय कड़कड़डूमा दिल्ली पर कोविड-19 टेस्ट का कैंप लगाया। यह कैंप सुबह 9  बजे से शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला। कैंप में आईएमए पूर्वी दिल्ली ब्रांच के डॉक्टर्स व उनकी फैमिली और हेल्थ कर्मचारियों के लिए निःशुल्क लगाया गया। पूर्वी दिल्ली ब्रांच अध्यक्ष डॉ. सुनील सिंघल ने बताया कि कोरोना संक्रमण में कोरोना मरीजो की जान बचानवे वाले डॉक्टर्स ही है जिन्होंने संक्रमितों के पास रह कर उनकी जान बचाई, जिसके चलते उनकी जान जोखिम और दहशत भरी रही। इसी डर को दूर करने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया।  करीब 150 लोगों की कोविड-19 जांच की गई जिसमें करीब 2 या 3 मरीज कोरोना पोजेटिव पाए गए बाकी सभी की नेगेटिव रिपोर्ट  आई। दिल्ली मेडिकल काउंसलिंग के प्रेसीडेन्ट डॉ. अरुण गुप्ता ने आईएमए पूर्वी दिल्ली की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली ब्रांच डॉक्टर्स टीम डॉक्टर्स के लिए बेहतरीन काम कर रही है। इसके लिए टीम मुखिया सुनील सिंघल बंधाई के पात्र हैं। 
इस मौके पर आईएमए पूर्वी दिल्ली ब्रांच के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील सिंघल, उपाध्यक्ष डॉ. गौतम सिहं, डॉ. नारायन हरिसंघांनी, सचिव डॉ. राधा जैन, फाइनेंस सचिव डॉ. दीपक बत्रा, एडिटर डॉ. कुमार गांधी, डॉ. रश्मि गुप्ता सहित अन्य डाक्टर मौजूद रहे। कॉविड 19 टैस्ट कराने आई सीनियर डॉ आभा गुप्ता ने कहा कि टैस्ट कराने के दौरान मन में थोडा सा भय तो लगा मगर टैस्ट कराना अपने मन का बहम और दिमांग से कोरोना को डर निकालना भी जरुरी है। आई हेल्थ केयर कर्मचारी के परिवार भी कोविड-19 जांच कराने सेंटर पर पहुंचे और परिवार सहित कोविड-19 टेस्ट कराया। उन्होंने ब्रांच के सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया।