शांति और मानवता को बढ़ाने के लिए प्रयासरत डॉ. रविंद्र व्यास


भारतवर्ष यूँ तो विभिन्नताओं का देश माना जाता है और यहां पर एक  से बढ़कर एक प्रतिभाओं ने जन्म लेकर हमारे भारत वर्ष का नाम रौशन किया हैं। इस अंक में हम अपने पाठकों के लिए एक ऐसी शख्सियत को लेकर आये हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल किया है।




जी हाँ हम बात कर रहे हैं 'डॉ.रविंद्र व्यास' की जोकि -  इंदोर एम.पी. के रहने वाले हैं। इनकी शिक्षा एमपी बोर्ड से स्कूलिंग, शिलॉन्ग से बीए और एमए, कानपुर से एमबीए और पीएचडी। 2012 से 2018 तक मेडिकल और डेंटल कॉलेज में सलाहकार के रूप में पदभार संभाला।


डॉ. रविंद्र को 10 वर्षों का अनुभव है जिसमें इन्होंने सामाजिक कल्याण संगठन द्वारा आयोजित गरीब लोगों के स्वास्थ्य देखभाल, कार्यक्रम में सामाजिक स्वयंसेवक के रूप में काम किया। वित्तीय सलाहकार और 2018 से उज्ज्वल एकीकृत ग्रामीण विकास समाज में कार्यकारी सदस्य भी रहे।  साथ ही इनका खेलों के प्रति भी रूझान रहा इन्होंने एमपी राज्य फुटबॉल खिलाड़ी 2003 - 2005 तक खेला। 




इनके पुरस्कारों की बात की जाये तो पुरस्कार इन्हें - दूतावास संबंध कार्यालय, संयुक्त राष्ट्र प्लाजा, न्यू यॉर्क, यूएसए से शांति और मानवता को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट सेवा के लिए वैश्विक शांति नागरिक पुरस्कार विजेता 2019 आदि में मिले हैं। 
रविंद्र जी ने नेशनल सोसाइटी जनरल, राष्ट्रीय मानवाधिकार (सामाजिक न्याय परिषद) नई दिल्ली, मप्र राज्य, मानवाधिकार जीनवा (स्विट्जरलैंड) के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र में विशेष परामर्शदात्री स्थिति के तहत काम कर रहे हैं। टेरिटरी कमांडर, इंटरनेशनल पुलिस कमिशन, फिलीपीन कमांड, ग्लोबल कमांड - नई दिल्ली इंडिया कमांड। शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय राजदूत, सार्वभौमिक शांति महासंघ, दूतावास संबंध कार्यालय, संयुक्त राष्ट्र प्लाजा, न्यू यॉर्क, यूएसए -2019 से नवाजा गया। 





इन्होंने इंटरनेशनल टूर- मिस्टर व्यास को 26 फेब 2020, डबलिन सेंटर आॅफ एजुकेशन (डीसीई), एक कछएढ - सूचीबद्ध अंग्रेजी भाषा शिक्षण संगठन के साथ एक व्यापारिक व्यवस्था में प्रवेश करने के उद्देश्य से आइरलैंड का दौरा किया।
रविंद्र जी अपने क्षेत्र से संभावित छात्र के लिए डीसीई की सिफारिश की है। श्री व्यास के दुबई, इंडोनेशिया, बाली, लंदन, अफगान के कई देशों के व्यापारियों के साथ भी अच्छे संबंध हैं। श्री व्यास विश्व में शांति और मानवता को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास कर रहे हैं।