जो भी काम करो पूरी मेहनत से करो : पूनम शर्मा



आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


मेरी प्राथमिक शिक्षा अलवर के एक सरकारी स्कूल में हुई लेकिन अपनी शादी के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ करना चाहिए एक छोटी सी टीचर की नौकरी स्टार्ट की लेकिन लक्ष्य मैंने मेरे प्रिंसिपल को देखकर हुआ उनको चेयर पर बैठे देखकर लगा कि मुझे भी ऐसी चेयर पर बैठना है और बहुत मेहनत करके मुकाम हासिल करना है मुझे भी अपनी पहचान बनानी है यह तय किया।


आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


मेरी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ ईश्वर का और मेरे हस्बैंड का है, क्योंकि ईश्वर साधना देते और हस्बैंड आगे ना पढ़ाते और जॉब के लिए सपोर्ट नहीं करते तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं होती मेरे हस्बैंड ने मुझे पूरा सपोर्ट किया उन्होंने मुझे बोला कि कोई भी काम करने में शर्म नहीं होनी चाहिए जो करो अच्छा करो साथ ही मेरी बेटी राशि मुझे हर  फील्ड में आगे आने के लिए प्रेरित करती रहती है।




सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?


सबसे पहले मेरे कैरियर की शुरूआत सन 2007 में हुई महसूस हुआ कि घर के सारे लोग कुछ ना कुछ काम करते हैं तो लगा कि कुछ करना चाहिए एक स्कूल में छोटे बच्चे पढ़ाने से शुरूआत हुई बचपन में पापा के एक्सपायर होने पर मम्मी को काम करते देखा हमारे लिए तो उनसे ही ताकत मिली


आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?


मुझे मेरे हस्बैंड ने और मेरी बेटी ने पूरा सपोर्ट किया इन दोनों का पूरा सहयोग मिला मैं आज जो भी हूं अपनी मां पति और अपनी मां के बदौलत हूं मुझे हमेशा मेरे हस्बैंड ने मोटिवेट किया जिस भी कार्य में डरती थी कुछ करने की हिम्मत दी।
आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?
जी मैंने सोचा अब तक वह पूरा किया दिन रात मेहनत कर अपने सपने को पूरा किया परंतु अभी भी मेरा सपना बाकी है जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए हर किसी को सपने देखना चाहिए उसी से आगे बढ़ने की दिशा मिलती है मेरा सपना है कि मैं  कई स्कूल की डायरेक्टर बनू।




आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


मेरे जीवन की रोल मॉडल मेरी मां गीता शर्मा है जिन्होंने पापा के मरने के बाद अकेले संघर्ष कर हमें पढ़ाया इतनी तकलीफ जेल कर हमें आज इस मुकाम तक पहुंचाया मैं भी उनकी तरह हिम्मतवाली बनना चाहती हूं जो कि अकेले रह करके पूरी दुनिया से लड़ सके बात अगर एक्ट्रेस की है तो मुझे मेरी सिस्टर रेखा शर्मा बहुत पसंद है।


आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


मैं आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देना चाहती हूं कि जो भी काम करो पूरी मेहनत से करो हारने पर निराश ना हो उसे सीखो और मेहनत करो लाइफ को खुल कर जिओ और जरूरी नहीं पढ़ाई में बल्कि हर फील्ड में आगे बढ़ो।



आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?


अगर मैं अवार्ड की बात करूं तो कुछ खास अबर्ो्ट मैंने नहीं लिए जिंदगी तो अभी शुरू हुई है मुझे बहुत कुछ हासिल करना है सन 2008 में बेस्ट टीचर का अवार्ड मिला उसके बाद बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड मिला इसके बाद टीचिंग लाइन से हटकर बेस्ट शोस्टॉपर और बेस्ट स्माइलिंग फेस का भी अवार्ड मिला और मेरी लाइफ का सबसे बड़ा अवार्ड तो मेरे स्कूल के पेरेंट्स के थ्रू मिला जब वह बस प्रिंसिपल बोल कर जाते हैं तो वह किसी भी अवार्ड से कम नहीं है।