ज्ञानकलश अचीवर्स अवार्ड 2020 का आयोजन



नई दिल्ली। मयूर विहार के हॉलीडे इन होटल में ज्ञानकलश अचीवर्स अवार्ड 2020 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आये ज्योतिष विद्या का ज्ञान रखने वाले सम्मानित विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों को समारोह की मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा ने सम्मानित किया। 



कार्यक्रम की आयोजक टैरो कार्ड रीडर, ज्योतिषाचार्य, मिन्टी छाबड़ा ने कहा की भविष्यवाणी की बात करें तो टैरो कार्ड का नाम न लिया जाए ऐसा तो हो नहीं सकता। भविष्यवाणी जानने के लिए टैरो कार्ड रीडिंग उनमें से एक है। किसी के भी भविष्य में छिपी गहराइयों और रहस्यों को जानने व समझने के लिए टैरो कार्ड्स का उपयोग किया जाता है। जयप्रदा ने मिन्टी छाबडा की तारीफ करते हुए कहा कि इनका ये मंच बहुत ही प्रभावशाली हैं और इनके कार्यक्रम को सफल बनाने में देश भर से जाने-माने ज्योतिष विद पधारे हैं और मैं बहुत ही सुखद और अच्छा महसूस कर रही हूं इनके कार्यक्रम में आकर। इन्होंने कहा कि ज्योतिष वेदों का प्रमुख अंग है, यह विज्ञान तथा कर्तव्य पालन का समन्वय लिए है, जिसके द्वारा जन जीवन का कल्याण होता है, यह कार्यक्रम टैरो कार्ड ज्योतिष शास्त्र के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को रखते हुए इसके प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा व इस क्षेत्र में कार्य करने वालों का एक सम्मानित मंच बन कर आने वाले दिनों में उभरेगा। कार्यक्रम में ज्ञानकलश पत्रिका का विमोचन भी किया गया।




समारोह में आचार्य अनिल वत्स, अजय भाम्बी, गुंजन शर्मा,अंजू परमार, आपकी सेहत, वंशधारा और मार्गोदय के संपादक तरूण कुमार सहित उपसंपादक अनिल अरोड़ा के अलावा अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे।