पीएनबी ने परामर्श व परिचर्चा पर गोष्ठी का किया आयोजन


पूर्वी दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय उत्तरी दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर शाखाओं एवं इससे ऊपर के कार्यालयों की एक सतही परामर्श प्रक्रिया का आयोजन दिनांक 17 व 18 अगस्त को किया गया। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर उस क्षेत्र विशेष की सभी शाखाओं को सम्मिलित करते हुए एक समूह परामर्श व परिचर्चा रखी गयी। यह परिचर्चा शाखा क्षेत्रीय स्तरध्राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई। इन परामर्श बैठक में मुख्य रूप से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कॉरपोरेट गवर्नेस, भारतीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उदयमियों को साख प्रदान करने, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तकनीक के प्रयोग, रिटेल लैंडिंग, कृषि साख एवं भारत में निर्यात साख, प्रधानमंत्री जन धन योजना को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय ग्रिड की स्थापना की आवश्यकता एवं बैंक क्रेडिट संवर्धन के माध्यम से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने जैसे विषय समाहित रहें। बैंकर्स बैठक के कुछ प्रत्याशित परिणाम निम्नानुसार है:-


1. राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार बैंकिंग उद्योग द्वारा कदम से कदम मिलाकर चलना।
2. बैंकिंग का क्षेत्र विशेष के मामलों एवं संभाव्य वृद्धि की दिशा में समायोजनातालमेल।
3. भारतीय आर्थिक वृद्धि (ग्रोथ) की दिशा में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की सक्रिय साझेदार के रूप में भूमिका।
4. भविष्य हेतु रोडमैप तैयार करने के लिए नवीन विचारों का सृजन।
5. बैंक में एवं बैंकों के मध्य तुलनात्मक रूप से रेंक आधारित कार्य निष्पादन। प्रधान कार्यालय के वरिष्ठ कार्यपालक विभिन्न अंचल एवं मंडलों में इन बैठकों में प्रतिनिधित्व किया।