पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जाने-माने स्कूल न्यूकैब्रिज पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के अवसर पर जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के नर्सरी और पहली क्लास के बच्चों को राधा कृष्ण व अन्य किरदार बनाकर उनसे कृष्ण लीला कराई गई और उन्हें उनके बारे में बताया गया साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य श्री कोमल गुप्ता ने बच्चों के साथ घुलमिल कर पूजा अर्चना की। पूरे स्कूल को सजाया भी साथ ही बच्चों के परिवार वालों को भी शुभकामनाएं दी, कोमल गुप्ता ने कहा भी कि हर वर्ष की भांति हमने इस वर्ष भी जन्माष्टमी को बड़ी धूमधाम से मनाया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक धरोहर के बारे में पता चलता रहे और पीढ़ी दर पीढ़ी इन सब चीजों को आगे बढ़ाया जाता रहे।
न्यूकैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में मनाया गया छोटे बच्चों द्वारा जन्माष्टमी का पर्व