गुरू अंगद नगर में शाम होते ही होने लगता है शराबियों का जमावड़ा


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पूर्वी गुरु अंगद नगर में स्थित मल्टीप्लेक्स मॉल में बहुत सारी शराब की दुकानें खुल गई है जहां शाम होते ही  लोगों का मजमा लगना शुरू हो जाता है और लोग खुलेआम ही रोड पर शराब पीते हैं और वहां कुछ लोग तो शराब पीकर लड़ाई झगड़ा भी करते हैं । कुछ लोग जो शराब लेने आते हैं वही रोड पर अपनी अपनी गाड़ियां खड़ी करके उसके अंदर शराब पीते हैं और आते जाते महिलाओं से और लोगों से बुरा व्यवहार करते हैं।


जब हमारी मार्गोदय समाचार पत्र की टीम वहां इस बात की पुष्टि करने के लिए पहुंची तो हमने देखा की वहां शाम होते ही लोगों की गाड़ियां आकर रोड पर ही खड़ी हो जाती है और इस कारण वहां जाम भी लग जाता है और वहां से इस समय पुलिस भी नदारद रहती है।


वहां के एक स्थानीय निवासी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताते हुए हमारे समाचार पत्र को बताया  कि यहां के कुछ स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इस बाबत शिकायत भी की है परंतु पुलिस ने उनका कभी भी सहयोग नहीं किया है। उल्टा शिकायत करने वाले को भी डरा धमका कर भगा दिया जाता है।