होली पर मिली दिल्ली पुलिसकर्मी को हमले की सौगात
 


होली पर गुब्बारे फेंकने से रोका तो पुलिसकर्मी को घोंपा चाकू

 

पानी से भरे गुब्बारे मारने का विरोध करने पर कुछ हुड़दंगियों ने एक पुलिसकर्मी को चाकू घोंप दिया। मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके का है, जहां सब इंस्पेक्टर ने तीन युवकों को गुब्बारे फेंकने से मना किया तो तीनों ने गुस्से में उन्हें चाकू घोंप दिया

 

गुरुवार को होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के कई इलाकों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आईं। पानी से भरे गुब्बारे मारने का विरोध करने पर कुछ हुड़दंगियों ने एक पुलिसकर्मी को चाकू घोंप दिया। मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके का है, जहां सब इंस्पेक्टर ने तीन युवकों को गुब्बारे फेंकने से मना किया तो तीनों ने गुस्से में उन्हें चाकू घोंप दिया। तीनों आरोपियों को मौके से ही अरेस्ट कर लिया गया।

 

पीड़ित सब इंस्पेक्टर का नाम अमित कुमार है और उनकी तैनाती निहाल विहार पुलिस स्टेशन में है। होली के दिन वह ड्यूटी पर नहीं थे और किसी के घर जा रहे थे, तभी युवकों ने उनपर पानी से भरे गुब्बारे फेंके। जब उन्होंने युवकों को ऐसा करने से मना किया तो उन्हें चाकू घोंप दिया गया।

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िक एसआई को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।