पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार स्थित स्कूल में गलती से तेजाब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती संजना 11 ने पूरा वाक्या परिवार को बताया था। परिवार ने इसका वीडियो भी बनाया है। इसमें बच्ची ने बताया कि उसने चैथी कक्षा की छात्रा की बोतल से एक घूंट पानी पिया था। इसके बाद उसे उल्टी और पेट दर्द होने लगा संजना की मामी प्रवेश का कहना है कि करीब 1रू00 बजे बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों को भी पता नहीं चला कि उसने तेजाब पिया है। यदि समय पर डॉक्टरों को तेजाब के बारे में बताया जाता तो वह उसका गंभीरता से इलाज करते और शायद बच्ची की जान बच जाती। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 4रू00 बजे जब वह लोग पहुंचे तो बच्ची बात कर रही थी।
इसके बाद धीरे-धीरे तबीयत और खराब होने लगी तो डॉक्टरों को तेजाब का शक हुआ इसके बाद इलाज शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल में चैथी कक्षा की छात्रा कैसे पानी की जगह तेजाब ले आई इसके लिए उसके माता-पिता भी जिम्मेदार हैं। पुलिस को उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। उस बच्ची के परिवार से तेजाब के बारे में पूछा तो वे लड़ने लगे तब छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और तेजाब लाने वाली छात्रा के परिजनों के खिलाफ थाने में शिकायत दी पुलिस ने दोपहर बाद परिजनों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। पुलिस अधिकारियों की टीम दीप भारती पब्लिक स्कूल में जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने स्कूल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली।
फुटेज में बच्ची दूसरे बच्चों के साथ खाना खाते हुए दिख रही है पुलिस ने स्कूल का डीवीआर कब्जे में ले लिया है। संजना के परिवार में पिता राजाराम मां रानी देवी और छोटा भाई विपिन है। मूल रूप से लालपुर एटा उत्तर प्रदेश निवासी राजाराम यहां किराए पर रह कर ईट के भट्टे पर मजदूरी करते हैं। वह चाहते थे कि दोनों बच्चे खूब पढ़ाई करें इसके लिए उन्होंने दोनों बच्चों का निजी स्कूल में दाखिला कराया था। संजना जिस स्कूल में पढ़ती थी वह पांचवी तक है। राजाराम ने इस साल उसका दाखिला दूसरे स्कूल में कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन संजना की मौत से परिवार में मातम पसर गया है हर कोई हंसते खेलते रहने वाली संजना को याद कर रो रहा है।