वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संस्था ने लॉकडाउन में लांच किया आनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट

नई दिल्ली। कॉन्फ्लुएंस इंडिया, एक बार फिर से आपके लिए लेकर आया है एक चमकदार, धमाकेदार, अनोखा, और अपनी तरह का पहला कांटेस्ट। लॉकडाउन के ऐसे समय में जब पूरी दुनिया अपने घरों में कैद है, स्थिति कब सामान्य होगी इसके बस कयास लगाए जा सकते हैं, ऐसे में कॉन्फ्लुएंस इंडिया लेकर आया है मिस्टर और मिस नैचुरल इंडिया 2020, ये उन युवाओं के लिए सुनहरे अवसर की तरह है जो मॉडलिंग में अपना भविष्य आजमाना चाहते हैं लेकिन इस महामारी ने उनको घरों में कैद कर दिया है और उनके समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। ऐसे वक्त में युवाओं को इस तरह के प्रोत्साहन, प्रोग्राम, इवेंट्स, इत्यादि की बेहद जरूरत है जिससे वे खुद को प्रेरित रख सकें।


ये एक आॅनलाइन ब्यूटी पीजेंट की तरह है जो अपने आप में अद्वितीय है। इसमें भाग लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 30 के बीच में होनी चाहिए;आप कुँवारे भारतीय होने चाहिए और यह पूरी तरह से मुफ्त हैं। इसमें भाग लेने के लिए आपको अपनी 3 बेहतरीन तस्वीरें अपने नाम, पते, उम्र, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस के साथ कॉन्फ्लुएंस इंडिया को भेज देनी है। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा वहीं 12 प्रतिभागियों को अलग-अलग टाइटल्स से नवाजा जाएगा और कॉन्फ्लुएंस इंडिया के सोशल मीडिया पर उन्हें फीचर भी किया जाएगा। इसके अलावा जीतने वाले प्रतिभागियों को भरपूर मीडिया कवरेज, खास सम्मान पत्र, संस्था के अगले अंतराष्ट्रीय महोत्सवों मे प्रवेश से लेकर विश्व रिकॉर्ड धारी फिल्म फेस्टिवल से विशिष्ट मानपत्र पाने तक के कई अवसर इस प्रतियोगिता के जरिये कॉंफ़्लूएंस इंडिया देश के युवाओं के लिए लेकर आया हैं। 



क्या है कॉन्फ्लुएंस इंडिया?


कॉन्फ्लुएंस इंडिया एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज है। कॉन्फ्लुएंस इंडिया लगातार युवाओं के प्रोत्साहन के लिए काम करती रही है। हाल ही में इन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी राजधानी दिल्ली में किया था जिसमें 45 से ज्यादा देशों के फिल्मकारों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा भी कॉन्फ्लुएंस इंडिया युवाओं के लिए लगातार काम करती रही है।


फिलहाल पूरे देशभर मे इनके ट१ & ट्र२२ ठं३४१ं’ कल्ल्िरं ु८ उङ्मल्ला’४ील्लूी कल्ल्िरं  को लेकर चर्चा और उत्साह का माहौल बना हुआ हैं। इसके लिए संस्था के अध्यक्ष राहुल राजेंद्र खंडालकर, अफजाल अशरफ कमाल और एक पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही हैं। खास बात ये कि इसमे देशभर के दर्जनों बड़े ब्रांड्स के साथ साथ हम भी एक मीडिया पार्टनर के रूप मे अहम भूमिका मे हैं, ऐसे मे आप भी समझते हैं कि आप में ट१ & ट्र२२ ठं३४१ं’ कल्ल्िरं खिताब जीतने का जज्बा हैं तो जल्द से जल्द उङ्मल्ला’४ील्लूी कल्ल्िरं के फेसबुक या इंस्टाग्राम पेज पर पहुंचिये और स्टार बनने का मौका हासिल कीजिये।