नई दिल्ली। लॉक डाउन नहीं सख्त कर्फ्यू की जरुरत है भारत में कम्युनिटी संक्रमण रोकने के लिए अनलॉक लॉकडाउन का चरण शुरू होते ही कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने सरकारों के हाथ पांव फुला दिए हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, बिहार, पश्चिम बंगाल, मिजोरम और कर्नाटक में पहले ही बेहद सख़्त पाबंदियां लगाई जा चुकीथी जो धीरे धीरे अनलॉक की जा रही हैं। अब तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी कह दिया देश में सभी की कोविड -19 जाँच संभव नहीं है। ऐसे में कोरोना यूरोप और अमेरिका से बड़ी महामारी का रूप भारत में लेने की कगार पर पहुँच चूका है। इसी बात को देखते हुए मोतीनगर विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं दिल्ली का राजा धार्मिक संस्था के ट्रस्टी हर्ष बंधू भागी ने रिलेशन आफ इंडिया न्यूज के साथ बातचीत में प्रकट किये।
हर्ष बंधू भागी ने कहा कि चूंकि बहुत सीमित मात्रा में परीक्षण के बावजूद हम कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख रहे हैं। ऐसे में इस चुनौती का सामना करने के लिए और भी सख़्त प्रतिबंधों की आवश्यकता है। अभी हमारे पास कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए थोड़ा सा मौका है। इसके लिए छोटे-बड़े शहरों का लॉकडाउन बेहद आवश्यक है। तभी हम इस वायरस के प्रसार की गति को धीमा कर सकेंगे। उन इलाकों की पहचान कर सकेंगे, जहां इसका संक्रमण फैल चुका है और फिर उसे थामने के प्रयास में सफल हो सकेंगे।
हर्ष बंधू भागी ने ने कहा की भारत सरकार को कम्युनिटी संक्रमण यदि रोकना है तो केवल तीन दिन की मोहलत देकर सख्त कर्फ्यू लगाना ही होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा की जनता कर्फ्यू नहीं और लॉकडाउन नहीं सीधा सीधा सख्त कर्फ्यू लगेगा तो हम समाज को बड़े संक्रमण से रोकने में कामयाब होंगे अन्यथा हमको ही गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।