हैप्पी लूथरा भक्त बन कर रहें है राधा रानी की सच्ची सेवा

पूर्वी दिल्ली। फाल्ुगन के महीनों में इन दिनों राधा रानी की अनंत सेवा का जो मजा है जो किसी ओर में नहीं  जो स्रेह और प्यार की भक्ति में लीन हैं 'हैप्पी लूथरा'।



बरसाना के राधा रानी के मंदिर में राधा की छठी महोत्सव पर दिल्ली से सीधे बरसाना पहुंचे और वहां पर विभिन्न प्रकार व्यवस्था भी करायी और अनंत सेवा भी की। इस अवसर पर मटकी फोड कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही 'हैप्पी लूथरा' द्वारा गरीब लोगों को भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गयी ताकि राधा रानी महोत्सव पर क्षेत्र में कोई भी भूखा ना रहे।  वैसे तो अपनी सच्ची समाजसेवा की लिए प्रख्यात 'हैप्पी लूथरा' को कौन नहीं जानता। मगर फिर भी इनकी सच्ची लगन और भक्ति सेवा काबिले तारीफ ही है। इस बार भी अनोखे ढंग से हर दूसरे दिन लोगों  के छोटे समूह को राधा रानी के दर्शन करा रहे हैं। 



बरसाना में स्वयं मौजूद होकर उनकी झांकी का विशेष प्रबंध किया और शुरूआत से लेकर कार्यक्रम के अंतिम क्षण तक स्वयं मौजूद रहकर कार्यक्रम का सम्पन्न बनाया।  'हैप्पी लूथरा' को हमेशा स्वामी अमरदेव गोशाला आश्रम में गायों की सेवा करते हुए देखा जाता है जो नि:स्वार्थ भाव से सेवा मे लगे रहते हैं। सुबह से शाम तक की दिनचर्या इसी आश्रम में गायों की सेवा करते गुजरती हैं। अपनी अलग सोच और अलग विचारधारा के कारण इन्होंने लोगों की सेवा कुछ अलग ढंग से करते हैं।