पूर्वी दिल्ली। बीएसईएस द्वारा दिल्ली में बिजली के मनमाने बिल भेजने और फिक्स चार्ज के नाम पर चल रही लूट के खिलाफ भाजपा दिल्ली प्रदेश ने शुक्रवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन किया और बड़े हुए बिजली के बिल माफ करने की मांग की। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने जीटी रोड दिलशाद गार्डन स्थित बीएसईएस कार्यालय पर कार्यकतार्ओं के साथ प्रदर्शन किया। कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आंदोलन से की अनशन का नाटक किया खंभों पर चढ़कर कनेक्शन काटे और जनता ने उन्हें अपना हमदर्द समझकर दिल्ली की सत्ता में काबिज किया लेकिन जैसे ही वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अपनी आदत के अनुसार जनता से धोखा कर बीएसईएस कंपनी के पाले में खड़े हो गए सब्सिडी के नाम पर पहले गरीब जनता की जेब से पैसा निकालकर सीधे बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाया और अब सीधे बिजली कंपनियों को फिक्स चार्ज के नाम पर खुली लूट करने की आजादी दे दी। प्रदर्शन के दौरान ही बिजली उपभोक्ता ई रिक्शा चालक देव प्रकाश अपने हाथ में 5030 का बिल लेकर तो घरों में पोछा लगा कर जीवन यापन करने वाली श्रीमती मनजीत कौर अपने हाथ में 16960 का बिल लेकर पहुंची और बीएसईएस के उत्पीड़न से निजात पाने की गुहार लगाने लगी।
मनोज तिवारी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी के बिल माफ करने की घोषणा की है तो गरीब परिवारों को पांच और 15000 तक के बिल क्यों भेजे जा रहे हैं। दिल्ली का के गरीबों का उपहास उड़ाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल उत्पीड़न पर आमादा हो गए हैं। जनता को बचाने के लिए आज सड़कों पर है और जरूरत पड़ी तो आज का सांकेतिक प्रदर्शन आगामी दिनों मे जन आंदोलन का रूप लेगा और भाजपा के कार्यकर्ता बिजली कंपनियों द्वारा की जा रही दिल्ली में लूट पर रोक लगाने के लिए तत्परता से सड़कों पर उतरेंगे।
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने केजरीवाल का यह कुठाराघात मंडल और बूथ तक पहुंचाने के लिए कार्यकतार्ओं का आह्वान किया उन्होंने कहा कि हम जन आंदोलन के माध्यम से सरकार और बीएसईएस को खुली चोट और लूट को रोकने के लिए मजबूर कर देंगे। विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा की जनता की आवाज को हम सदन तक पहुंचाएंगे और अरविंद केजरीवाल से उनकी वादाखिलाफी का हिसाब मांगेंगे। इस अवसर पर नवीन शाहदरा के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन, विधायक जितेंद्र महाजन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, निगम पार्षद संजय गोयल, वीर सिंह पवार, इंदिरा झा, सुमन लता नागर, अजय शर्मा, कुसुम तोमर, सचिन शर्मा, रीना माहेश्वरी भी मौजूद रहे।