पूर्वी दिल्ली। जैन युवा क्लब (रजि) भोला नाथ नगर शाहदरा दिल्ली द्वारा क्षमावाणी महापर्व के उपलक्ष्य में भव्य जैन मेले का आयोजन दिनाँक 13 सितंबर दिन शुक्रवार से से 17 सितंबर दिन मंगलवार तक प्रतिदिन सांय 7 बजे से सी.बी.डी.ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। जैन युवा क्लब के संयोजक गौरव जैन और उपाध्यक्ष गौरव जैन (महावीर मैटल) ने जानकारी देते हुए बताया की मेले के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां की जा रही है। मेले में प्रतिदिन सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे लाइव डांडिया ,नृत्य नाटिका, बालीबुड नाइट, जादू का खेल माया जाल एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
मेले में आने वाले आगन्तुको के लिए मनोरजन के साधन, झूले तथा खाने के विभिन स्टालों की व्यवस्था रहेगी, मंच संचालन बिजेंद्र जैन जी के निदेशन में होगा। मेला को सफल आयोजन हेतु सतीश जैन माटा अध्यक्ष, गौरव जैन (अक्षत) संयोजक, रवि जैन महामन्त्री,राहुल जैन कोषाध्यक्ष, दीपक जैन मेला मंत्री, राकेश जैन बिट्ट, गौरव जैन, ललित जैन, सौरभ जैन, विनीत जैन, मोहित जैन, सुमित जैन, प्रवीण जैन अनमोल जैन दिन रात प्रयासरत है।